अजमेर, 9 अप्रैल। आगामी दिनों में आयोजित होने वाले चेटीचंड जुलूस को लेकर आज अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जुलूस को लेकर विभिन्न निर्णय लिए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को चेटीचण्ड जुलुस आयोजन समिति के पदाधिकारियो के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक मे संबंधित सभी थानाधिकारी भी उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से इस बात पर चर्चा हुई कि जुलुस के दौरान किस प्रकार कोरोना गाइडलाइन की पालना करवायी जाए। साथ ही शांति व्यवस्था भी कायम रहे। बैठक में कई प्रमुख निर्णय लिये गये।
उन्होंने बताया कि जुलुस मे कोई डी.जे. का उपयोग नहीं किया जाएगा। जुलूस में झाकियों की संख्या कम से कम रखी जाएगी। चर्चा मे 31 झांकियों की सहमति हुई। जुलुस के रास्ते के दौरान तख्ते नहीं लगाये जाएंगे या बहुत न्युनतम संख्या मे होंगे। जुलूस में किसी प्रकार के फूल, मालाएं या प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा। ऎसा कोई कार्य नहीं किया जाए जिससे हाथ से हाथ का सम्पर्क हो। उन्होंने बताया कि व्यापारिक एसोसिएशन अपने अध्यक्ष के माध्यम से शनिवार 10 अप्रैल को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) कार्यालय मे होने वाली मीटिंग मे उपस्थित होंगे।
शुक्रवार को प्रातः जुलुस संयोजको के साथ शहर के तीनों वृताधिकारी, संबन्धित विभागो के अधिकारियो द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) के नेतृत्व मे जुलुस रूट का निरीक्षण किया गया। एडीएम सिटी राठौड़ ने जुलुस मार्ग मे आने वाली समस्त समस्याओं तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्हें दुरस्त करने की कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को निर्देश प्रदान किए।