इनका होगा शिलान्यास
इनका होगा लोकार्पण
रघु शर्मा करेंगे 235 करोड़ 86 लाख के 183 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास
अजमेर, 24 अक्टूबर। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार 25 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे केकडी पहुंचेंगे। उनके द्वारा यहां विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए जाएंगे। डॉ. शर्मा अपराह्न 3 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अजमेर, 24 अक्टूबर। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार को केकड़ी में क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात देंगे। उनके द्वारा 235 करोड़ 86 लाख के 183 विकास कार्यों का राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में प्रातः 10 बजे लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।
चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यहां विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम रहेगा। उनके द्वारा 226 करोड़ 5 लाख रूपये के 51 विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही 9 करोड़ 80 लाख के 132 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा।
इनका होगा शिलान्यास
राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान (बीएससी नर्सिंग कॉलेज, जीएनएमटीसी, एएनएमटीसी, छात्रावास बीएससी नर्सिंग कॉलेज, जीएनएम, एएनएम के लिए) केकड़ी के नवीन भवनों के निर्माण की लागत 6208.12 लाख रूपये, राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में जिरेट्रिक वार्ड का निर्माण कार्य की लागत 80 लाख रूपये, राजकीय जिला चिकित्सालय केकडी में 100 पलंगों के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट का निर्माण कार्य की लागत 3396.81 लाख रूपये, आरोग्य संकुल केकडी (होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय तथा आयुष अनुसंधान केन्द्र) की लागत 3200 लाख रूपये का शिलान्यास किया जाएगा।
इसी प्रकार राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सावर एवं सरवाड़ में 200-200 लाख रूपये के ट्रोमा सेन्टर का निर्माण कार्य, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जूनियां, बघेरा, सांपला में प्रत्येक के लिए 550 लाख रूपये, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ़ के लिए 522.16 लाख रूपये, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिरवरपुरा, रामपाली, शेरगढ़ एवं शोकलिया में प्रत्येक के लिए 225 लाख रूपये, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलगांव, सलारी, पीपलाज में प्रत्येक के लिए 211 लाख रूपये, राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र नायकी एवं केबानिया में प्रत्येक के लिए 38.12 लाख रूपये, राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र हियालिया (भिनाय) के लिए 38 लाख रूपये एवं राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र भाण्डावास के लिए 30 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है। इन निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा।
नगर पालिका केकड़ी में 50 लाख रूपये की लागत के आश्रय स्थल का शिलान्यास होगा। विधानसभा क्षेत्र की 27 सड़कों के निर्माण के लिए 4350 लाख रूपये, डिजीटल लाइब्रेरी भवन निर्माण कार्य के लिए 250 लाख रूपये तथा जिला चिकित्सालय केकड़ी में सुलभ कॉम्पलेक्स के लिए 21 लाख रूपये की राशि के कार्यो का शिलान्यास होगा।
इनका होगा लोकार्पण
डॉ. रघु शर्मा द्वारा राजकीय आयुर्वेद औषधालय गोयला में 15 लाख रूपये की लागत के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया जाएगा। इसी प्रकार अजमेर रोड़, जयपुर रोड़ एवं सावर रोड़ पर 135 लाख की लागत से बने स्वागत द्वार तथा 10 लाख की लागत के परशुराम सर्किल का लोकापर्ण किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में 61 कक्षाकक्ष एवं विश्राम गृह लागत 409.66 लाख रूपये, उपखण्ड सरवाड़ में कक्षाकक्ष, विश्राम गृह एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र के 66 कार्यों की लागत 411.31 लाख रूपये के कार्य पूर्ण हो गए है। इनका भी लोकार्पण किया जाएगा।