अजमेर, 17 अक्टूबर। चिकित्सा, आयुर्वेद, चिकित्सा शिक्षा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार, 18 अक्टूबर को केकड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा सोमवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक टांटोटी में तथा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक मेवदाकलां में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में भाग लेंगे। डॉ. शर्मा इसके पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।