जयपुरः घरेलू उपभोक्ताओं से फिर फ्यूल सरचार्ज की वसूली होगी. 200 यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं की फ्यूल सरचार्ज छूट बंद कर दी गई है. दरअसल, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पिछले वर्ष अगस्त में छूट दी थी. सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बिल में फ्यूल सरचार्ज छूट देने का आदेश जारी किया था
इस राशि का बजट प्रावधान मार्च 2024 तक की ही बिलिंग पर किया गया. सूत्रों के मुताबिक डिस्कॉम्स ने ऊर्जा विभाग से इस बारे में मार्गदर्शन मांगा था. जहां से मिले संकेत के बाद अब फ्यूल सरचार्ज वसूली शुरू की जा रही है. बिल में सरचार्ज की 61 पैसे प्रति यूनिट से गणना की गई है. हालांकि, 200 यूनिट से कम उपयोग पर अभी छूट चालू रखी गई