501 करोड़ से अधिक के होंगे ऋण वितरित।
अजमेर, 19 अक्टूबर। जिला स्तरीय ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को प्रातः 11.30 बजे जवाहर रंगमंच में बैंक ऑफ बड़ौदा, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति तथा जिला अग्रणी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। इसमें पात्र व्यक्तियों को 501 करोड़ से अधिक के ऋण वितरित किए जाएंगे।
क्षेत्रीय प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा एस.के. बिरानी ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में आए संकट एवं महामारी के पश्चात विकास दर को बढ़ाने एवं अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की प्रेरणा से राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति, जयपुर के तत्त्वावधान में बुधवार, 20 अक्टूबर को अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा जवाहर रंगमंच में ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम 2021 का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में 501 करोड़ से अधिक राशि के ऋण वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं एवं उत्पादों की जानकारी आम जनता तक अधिकाधिक संख्या में पहुंचाना एवं वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम में जिले के समस्त 26 बैंक अपनी स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों एवं सेवाओं संबंधी जानकारी आमजन को देंगे। वित्तीय सेवाओं में पारदर्शिता एवं त्वरित सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की डिजिटल इंडिया की पहल के मद्देनजर राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) द्वारा अजमेर जिले को शत-प्रतिशत डिजिटल जिला बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत अधिकाधिक ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ भारतीय रिजर्व बैंक की जनसुरक्षा संतृप्ति योजना (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना) को जिले में शत प्रतिशत लागू करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। जिले में वित्तीय समावेशन एवं डिजिटल साक्षारता को शत-प्रतिशत लागू करने के लिए समस्त बैंकर्स की भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किसान पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत गाँव-गाँव जाकर चौपाल आयोजित की जाएगी और बैंकिंग सेवाओं को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन उद्देश्यों की पूत्रि्त के लिए ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम 2021 का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमाधारकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की राशि के चेक वितरित किए जाएंगे। बैंकों से ऋण प्राप्त कर अपनी मेहनत के बल पर स्वरोजगार से उन्नति करने वाले किसानों, लघु उद्योग समूहों, स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों की सफलता की कहानी भी प्रदर्शित की जाएगी। बैंकों के डिजिटल उत्पादों से लाभान्वित होने के संबंध में नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी।
अग्रणी जिला प्रबन्धक जे.पी. मीना ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्राप्तकर्ताओं को ऋण-पत्र वितरित किए जाएंगे। अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक अक्टूबर से 20 अक्टूबर के दौरान अजमेर जिले की विभिन्न बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, कौशल विकास योजना, एमएसएमई ऋण, वाहन ऋण आदि विभिन्न योजनाओं में 501 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण वितरित किए जाएंगे। इससे आगामी त्यौंहारों के दौरान आमजन को अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा। रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत भी पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरित किए जाएंगे।