अजमेर 6 जून। डॉ. शालिनी माथुर निदेशक गोपालन विभाग जयपुर ने गुरुवार को पशुपालन विभाग के जिला कार्यालय में अधिकारियो की बैठक ली। इसमें उन्होंने जिले की समस्त गौशालाओं के बारे मे जानकारी ली। बैठक मे उपनिदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि जिले में कुल 36 गौशालाओं को विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। इसमें से 10 गौशालाओं के प्रबंधकों ने अवगत कराया कि उन्हें गर्मी में गोवंश हेतु पानी के टैंकर की आवश्यकता है। इस पर निदेशक डॉ. शालिनी माथुर ने निर्देश दिए कि इनमें आवश्यकता अनुसार टैंकर से पानी सप्लाई कराया जायेगा। इसका भुगतान विभाग द्वारा किया जाएगा। बैठक मे डॉ. साकेत पाठक, डॉ. शैलेश तिवारी, डॉ. कटारिया व भुवनेश जोशी सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। निदेशक शुक्रवार को अजमेर की गौशालाओं का भ्रमण करेंगी ।
वे सुबह 9 बजे पुष्कर आदि गोशाला लोहागल और फिर नारेली गौशाला का निरीक्षण करेंगी। राजस्थान सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में गौशालाओं को टैंकर द्वारा जल वितरण की व्यवस्था का भी अवलोकन करेंगी।