अजमेर, 7 सितम्बर। जिले में आगामी 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी एवं 19 सितम्बर को अनन्त चुतर्दशी पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने निर्देश प्रदान किए।
जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी एवं 19 सितम्बर को को अनन्त चुतर्दशी पर्व के दौरान जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित आवश्यक कार्यवाही एवं व्यवस्थाएं अंजाम दी गई है। इस संबंध में समस्त अतिरिक्त जिला कलक्टर, उप जिला मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार को पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखते हुए कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाईडलाइन की पालना भी सुनिश्चित की जाएगी।