अजमेर, 7 सितम्बर। खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करने के मंगलवार को केसरगंज में शिविर आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर डॉ. के. के. सोनी ने बताया कि जिले के खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य लाईसेंस एवं रजिस्टे्रशन के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा मंगलवार को केसरगंज में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 98 खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य लाईसेंस की अनिवार्यता, ऑनलाईन आवेदन, आवश्यक दस्तावेज आदि के विषय में जानकारी दी गयी एवं लाईसेंस, रजिस्टे्रशन लेने के लिए प्रेरित किया गया। आगामी 14 सितम्बर को चांगगेट ब्यावर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा, प्रेमचन्द शर्मा, सुशील कुमार चोटवानी एवं केशव सिंह चौहान, राजकुमार इन्दौरिया उपस्थित रहे।