कल दिनांक 08 मई 2021 को मित्तल नर्सिंग संस्थान के छात्रों के ड्यूटी के दौरान हुई दुर्घटना में घायल होने के पश्चात किसी भी प्रकार की कोई सरकारी सहायता नहीं मिलने से व्यथित हो कर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इन्साफ द्वारा राजस्थान के चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर नर्सिंग विद्यार्थियों (under training )को कोविड -19 के तहत कार्य व्यवस्था हेतु लगाने पर कोरोना वारियर्स के नियमानुसार इलाज की राशि, बीमा योजना एवं अन्य परिलाभ दिए जाने के लिए पत्र लिखा गया है।
घायल नर्सिंग विद्यार्थी चिराग पुत्र देवेंद्र सक्सेना और कुलदीप दोनों को संस्थान द्वारा कोटड़ा डिस्पेंसरी में लगाया गया था।दोनों विद्यार्थी 8 मई को दिन में लगभग 2 बजे ड्यूटी करते हुए कोटड़ा स्थित मंगलम फ़्लैट्स की ओर जा रहे थे,तभी एक पिकअप से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गए।जिनको राहगीरों द्वारा मित्तल अस्पताल पहुँचाया गया।दोनों काफी चोटिल हुए। इनमें से एक विद्यार्थी की हालत अधिक गंभीर है। घायल मित्तल अस्पताल से आर्या न्यूरो अस्पताल ,वैशाली नगर में शिफ्ट किये गए हैं, जहां उनके परिजनों द्वारा इलाज करवाया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर के पत्रांक प्रशिक्षण/कोविड/19/2021/349 दिनांक 5.5.21के तहत नर्सिंग विद्यार्थियों को कोविड 19 में कार्य व्यवस्था हेतु और घर घर जाकर सर्वे करने हेतु लगाया गया है।
नसीम अख्तर ने नर्सिंग विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए ,उनको कोरोना वारियर्स के रूप में कोरोना से या अन्य बीमारी से ग्रस्त होने/दुर्घटना होने की स्थिति में नियमानुसार इलाज का खर्च ,बीमा योजना का लाभ व अन्य परिलाभ दिए जाने की सरकार से अनुशंसा की है।