जैसा कि सर्वविदित है की कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण देश में ऑक्सीजन गैस की कमी के कारण चिकित्सालयों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इन परिस्थितियों के मद्देनज़र कैरिज कारखाना, अजमेर के कर्मचारियों ने स्वप्रेरणा से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर श्री शब्बीर हुसैन, श्री प्रकाश महरिया, श्री जगदीश सैनी, श्री धनसिंह, श्री मंगेज सिंह, श्री राकेश शर्मा, श्री शिव प्रसाद, श्री कपिल शर्मा एवं समस्त टीम की अगुवाई में स्वेच्छिक आर्थिक योगदान की योजना के अंतर्गत कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों एवं अधिकारियों के सहयोग से लगभग नौ लाख रूपए की धनराशि एकत्रित की एवं सामूहिक निर्णय लेते हुए आज दिनांक 21.05.2021 को मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका, मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री आर के मून्दडा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी.सी.मीणा की गरिमामयी उपस्थिति में रेलवे अस्पताल में आये मरीजों के उपचार हेतु 10 उत्तम श्रेणी के ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर एवं बाई पेप मशीन प्रदान किये गए । 05 नग फिलिप्स मेक केपेसिटी 5 लीटर/मिनट, 05 नग तोषनीवाल मेक 10 लीटर/मिनट के ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर एवं बाई पेप मशीन विद हयूमीडिफायर मय एक अतिरिक्त मास्क मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सौंपी गई।
उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण देश पिछले एक वर्ष से अधिक कोरोना महामारी से का सामना कर रहा है। अजमेर के रेलवे के कारखाने भी इससे अछूते नहीं है। परन्तु कारखाना कर्मचारियों ने महाप्रबंधक श्री आनन्द प्रकाश की प्रेरणा एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुधीर गुप्ता के मार्गदर्शन तथा मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री आर के मून्दडा के नेतृत्व में इस संघर्ष के समय में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय द्वारा दिए गए सभी लक्ष्यों से अधिक उत्पादन किया है।
इस वर्ष भी कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के बावजूद रेलवे कारखाना, अजमेर के कर्मचारियों ने निरन्तर साहस और लगन के साथ समर्पित होकर अपने कर्त्वयों का निर्वहन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कारखाना कर्मचारी अपने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करने के साथ-साथ मण्डल रेल चिकित्सालय, अजमेर की सहायतार्थ भी निरन्तर चिकित्सालय की आवश्यकताओं के अनुरूप सभी प्रकार से अपना योगदान प्रदान करते रहे हैं। कारखाना कर्मचारियों द्वारा मण्डल रेल चिकित्सालय, अजमेर को मुख्यतः पीपीई किट – 4500 नग, ऑक्सीजन सिलेण्डर – 100 नग, ऑक्सीजन सिलेण्डर ट्राली – 68 नग, रोबोटिक कन्ट्रोल ट्रॉली – 2 नग, आई वी स्टेण्ड – 12 नग, ड्यूल कनेक्टर फॉर आक्सीजन सिलेण्डर – 20 नग एवं एप्रन फॉर मेडीकल स्टॉफ – 260 नग की आपूर्ति की जा चुकी है। इसके अलावा रेलवे चिकित्सालय में बेड के लिये पार्टीशन, एम्बूलेन्स में पार्टीशन, ओपीडी में पार्टीशन एवं करटेन लगी कोविड व्हील चेयर का कार्य भी कारखाने द्वारा किया गया है।
मुख्य कारखाना प्रबंधक आर के मून्दडा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी.सी.मीणा ने अजमेर कारखाना द्वारा विकट परिस्थितियों में प्रदान की गई सहायता के लिए अजमेर कारखाने के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।