कुसुम योजना में आ रही दिक्कतों पर डिस्कॉम एमडी भाटी ने ली बैठक
समस्याओं के समाधान के लिए डिस्कॉम किसानों की हरसंभव मदद करेगा- भाटी
विश्व जनसंख्या दिवस
राज्य स्तरीय पुरुस्कार वितरण समारोह 2021
हम दो-हमारा एक की थीम पर कार्य करने से होगा प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण-डॉ. रघु शर्मा
अजमेर को मिले 5 पुरुस्कार,श्रेणी एक में प्रथम, 3 में द्वितीय तथा एक में तृतीय स्थान पर
अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. जोधा को मिले व्यक्तिगत श्रेणी के 2 पुरुस्कार
विश्व जनसंख्या दिवस
राज्य स्तरीय पुरुस्कार वितरण समारोह 2021
हम दो-हमारा एक की थीम पर कार्य करने से होगा प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण-डॉ. रघु शर्मा
अजमेर को मिले 5 पुरुस्कार,श्रेणी एक में प्रथम, 3 में द्वितीय तथा एक में तृतीय स्थान पर
अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. जोधा को मिले व्यक्तिगत श्रेणी के 2 पुरुस्कार
अजमेर 16 जुलाई। जिले के प्रभारी और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन भवानी सिंह देथा तथा स्वतंत्र निदेशकों ने आज कलक्ट्रेट सभागार में स्मार्ट सिटी योजना की कॉफी टेबल बुक और पोस्टर का विमोचन किया। इस बुक में योजना को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर स्वतंत्र निदेशक डॉ. राजकुमार जयपाल, महापौर ब्रजलता हाड़ा, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ प्रकाश राजपुरोहित, एसीईओ डॉ. खुशाल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अजमेर, 16 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस.भाटी ने कुसुम योजना में आ रही लगातार दिक्कतों के समाधान के लिए पंचशील स्थित मुख्यालय में किसानों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान भाटी ने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या के समाधान के लिए डिस्कॉम अपने स्तर पर हरसंभव मदद करेगा।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस.भाटी ने बताया कि कुसुम कंपोनेंट ‘‘अ‘‘ के अंतर्गत लगने वाले सोलर प्लांट में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को सोलर पावर जनरेटरों के साथ एक बैठक की गई। किसानों ने बताया कि सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए सबसे ज्यादा फाइनेंस की समस्या आ रही है। इसके लिए सभी किसानों ने एस.बी.आई, बी.ओ.बी सहित अन्य बैंकों में लोन के लिए आवेदन किया। आवेदन के जवाब में बैंकों ने गारंटर, लेटर ऑफ क्रेडिट व खाता आदि ना होने के कारण लोन देने में असमर्थता व्यक्त की।
सोलर पावर जनरेटरों व किसानों ने एमडी भाटी के समक्ष मांग उठाई की इस योजना को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग में शामिल किया जाएं तथा बैंकों से 70 प्रतिशत से अधिक राशि का लोन दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि लगभग 53 सोलर पावर जनरेटरों व किसानों ने राज्य ऊर्जा विकास निगम के साथ पी.पी.ए साइन किया हुआ है, परंतु बैंकों द्वारा लोन नही दिए जाने के कारण अभी तक वे सोलर पावर प्लांट नही लगा सके। इस समस्या पर भाटी ने सभी किसानों को विश्वास दिलाया कि वे नोडल एजेंसी राजस्थान ऊर्जा विकास निगम एवं चेयरमैन डिस्कॉम के समक्ष मामला रख हल निकाला जाएगा।
श्री भाटी ने बताया कि फाइनेंस में आ रही समस्याओं के अतिरिक्त किसानों ने निगम के द्वारा पावर प्लांट से जीएसएस तक लाइन खिंचने के लिए निवेदन किया, जिसके लिए सभी किसान निगम में पैसा जमा कराने को तैयार है।
बैठक में दौरान निदेशक तकनीकी श्री के.एस. सिसोदिया, मुख्य अभियंता श्री ए.के.जागेटिया, अधीक्षण अभियंता श्री अशोक कुमार व आर.एल.जैन एवं 36 किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अजमेर,16 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय पुरुस्कार वितरण समारोह में चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने हम दो-हमारा एक की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही। अजमेर जिले को 5 पुरुस्कार मिले इनमें से व्यक्तिगत श्रेणी के 2 पुरुस्कार अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पत सिंह जोधा ने प्राप्त किए।
चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, समृद्ध राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी रखी गई है। इसके अनुसार कोरोनाकाल के दौरान भी राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण के लिए बेहतरीन कार्य हुए है। वर्तमान समय में जनसंख्या नियंत्रण अति आवश्यक है। जनसंख्या की अनियंत्रित बढ़ोतरी से विकास प्रभावित होता है। जनसंख्या वृद्धि तथा विकास में संतुलन होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में गंभीरता से प्रयास करने की आवश्यकता है। व्यक्तियों को स्वेच्छा से जनसंख्या नियंत्रण अपनाने चाहिए। सरकार का जनसंख्या नियंत्रण, किशोरावस्था में स्वास्थ्य तथा पर्यावरण संतुलन पर जोर रहेगा। अशिक्षा, पिछड़ापन, रूढ़ीवादिता एवं विषम परिस्थियां जनसंख्या वृद्धि के कारक माने गए है। शिक्षा का स्तर एवं जागरूकता बढ़ाने से इसका समाधान किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में समस्त स्तरों पर हम दो-हमारा एक विषय पर चिंतन करने की आवश्यकता है। हम दो-हमारे दो से आगे बढ़कर हम दो-हमारा एक पर कार्य करने से ही प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण हो पाएगा। इसमें सम्पूर्ण समाज का सहयोग अपेक्षित है।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में अजमेर जिले ने 5 उपलब्धियों के लिए पुरुस्कार प्राप्त किए। उनमें से व्यक्तिगत श्रेणी के 2 पुरुस्कार अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा को मिले। वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान जिले में 11 हजार 843 नसबंदियां की गई। इनमें से 11 हजार 773 महिला नसबंदी तथा 70 पुरूष नसबंदी थी। पीपीआईयूसीडी के 15 हजार 665 कार्य तथा 51 हजार 574 बच्चों के पूर्ण टीकाकरण का कार्य किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर अजमेर जिला नॉन एमपीवी में द्वितीय स्थान पर रहा। अजमेर जिले को गत 3 वर्षो में यह अवार्ड 2 बार पहले ही प्राप्त हो चुका है। पंचायत समिति मसूदा राज्य स्तर पर पंचायत समिति श्रेणी में तृतीय स्थान पर रही। पंचायत समिति प्रधान श्रीमती मीनू कंवर तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार मीना को यह पुरुस्कार दिया गया। पुरूस्कार में 3 लाख की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों की श्रेणी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोयला सरवाड़ को राज्य स्तर पर प्रथम पुरूस्कार मिला। इसमें 3 लाख की राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में व्यक्तिगत श्रेणी के 2 पुरुस्कार अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा को मिले। परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य कर द्वितीय स्थान पर रहे डॉ. जोधा को इस उपलब्धि के लिए 10 हजार रूपए नकद तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। पीपीआईयूसीडी निवेशन में राज्य स्तर पर अजमेर जिला नॉन एमपीवी में द्वितीय स्थान पर रहने पर 1.5 लाख रूपए नकद तथा प्रशस्ति पत्र व्यक्तिगत श्रेणी में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अजमेर के वीसी रूम पर संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. इन्द्रजीत सिंह, अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा, आरसीएचओ डॉ. शिन्दे स्वाती, जिला परियोजना प्रबंधक श्री एस.के. सिंह उपस्थित थे।