केकड़ी में नशे की लत ने युवक को बनाया चोर नशे की तलब में अपनी सोचने-समझने की क्षमता खो चुका एक युवक चोरी की राह पर चल पड़ा। केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने बस स्टैंड स्थित एक डेयरी बूथ और चाय की होटल में हुई चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चुराई गई रकम भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार, नशे की लत व्यक्ति को सही-गलत का भान नहीं रहने देती और उसे किसी भी हद तक जाने के लिए मजबूर कर देती है।
थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि नारायण उर्फ गब्बर सिंधी की झूलेलाल शू व जनरल स्टोर के नाम से एक डेयरी बूथ और चाय की होटल है। शनिवार की रात करीब 1 बजे दुकान बंद करके नारायण अपने घर लौट गया। अगले दिन सुबह 5 बजे जब वह दुकान पर पहुँचा, तो उसे दुकान के ताले टूटे हुए और गल्ले में रखे 25,000 रुपये गायब मिले। इस चोरी की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक युवक की संदिग्ध गतिविधियाँ नजर आईं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 27 वर्षीय रमेश साहू, निवासी काजीपुरा, केकड़ी को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी करने की बात कबूल की। रमेश ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की तलब पूरी करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी की रकम बरामद कर ली है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।