
एक घंटे स्वच्छता श्रमदान से बदली जुझार सिंह मंदिर परिसर की तस्वीर
नेहरू युवा केन्द्र अजमेर एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो अजमेर की ओर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम आयोजित
किशनगढ़ – स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् आज नेहरू युवा केन्द्र अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान की ओर से किशनगढ़ में एक साथ एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिलेक्ट पब्लिक सैकंडरी स्कूल किशनगढ़ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रताप नगर के जुझार सिंह मंदिर परिसर की स्वच्छता की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व विशद किया गया। इस अवसर पर उनके लिए एक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इसके पश्चात प्रताप नगर परिसर में स्थित जुझार सिंह मंदिर परिसर की सफाई की गई। परिसर में चारों ओर उगे हुए झाड़-झंखाड़ की सफाई करने के पश्चात् चारों ओर फैले हुए कचरे को साफ किया गया। एक घंटे के श्रमदान के कारण परिसर की सूरत ही बदल गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पराग मांदले, क्षेत्रीय प्रचार सहायक भारत भार्गव, सिलेक्ट स्कूल के प्रधानाचार्य रामस्वरूप सेन, श्रीमती हंसा सेन, नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री लकी सेन एवं नेहरू युवा केन्द्र अजमेर से जुड़े युवा मंडल सदस्य मनोहर लाल छगन, राकेश मोदी, विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी तथा उनके पालकों ने श्रमदान और सफाई में हिस्सा लिया।
