-वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ के महान व्यक्तित्व से आज की युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत : कर्नल राज्यवर्धन
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने 13 अगस्त को श्री राजपूत सभा भवन, फतेहलाल नगर, मझेला रोड, मदनगंज-किशनगढ़ में श्री राजपूत सभा समिति के तत्वाधान में आयोजित वीरवर महान तपस्वी एवं त्याग की प्रतिमूर्ति दुर्गादास राठौड़ जी के जयंती समारोह में शिरकत की।
दुर्गादास राठौड़ जी के जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि देश व धर्म के लिए सर्वस्व बलिदान करने वालों को ही समाज मान सम्मान देते हुए श्रद्धा से याद करता है। ऐसे ही वीर दुर्गादास राठौड़ हुए हैं। जिन्होंने मारवाड़ राज्य की रक्षा के लिए संपूर्ण जीवन लगा दिया उनके इसी त्याग व समर्पण के लिए उन्हें संपूर्ण भारत में राष्ट्र वीर के रूप में याद किया जाता है। वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ ने न केवल राजस्थान मारवाड़ बल्कि पूरे देश में शौर्य वीरता देशभक्ति के साथ स्वामी भक्ति का अनूठा चरित्र पेश किया। ऐसे महान व्यक्तित्व से आज की युवा पीढ़ी की सीख लेने की जरूरत हैं।
कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन कर्नल राठौड़ ने कहा कि समय सीमित है और हमें बहुत कुछ करना है। उन्होंने केसरिया रंग को बलिदान का प्रतीक बताते हुए समाज के युवाओं से लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। हमारा जीवन एक लक्ष्य के लिए होना चाहिए। चुनौतियां पार कर ही हम सफलता पाते हैं। समाज को साथ लेकर खुद में लीडरशिप के गुण विकसित करें।