आमुखीकरण कार्यशाला में दी मतदाताओं के अधिकारों की जानकारी।
अजमेर 22 नवम्बर । ऑनलाइन मतदाता पंजीयन शिविर तथा आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में किया गया।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजुला मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में ऑन लाइन मतदाता पंजीयन शिविर आयोजित किया गया। इसके साथ-साथ आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कर मतदाताओं के अधिकारों की जानकारी दी गई। इसमें वोटर हैल्प लाइन, मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाइन मतदाता पंजीयन के बारे में बताया गया। एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता के लिए अपना पंजीयन करवा सकते है। मतदाता मोबाईल नम्बर का उपयोग कर ई ईपिक कार्ड भी प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करवाने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस के राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, निर्वाचन विभाग की सलाहकार डॉ. रेणु पूनिया, स्वीप सलाहकार डॉ. सुधीर सोनी ने वोटर हैल्प लाइन एप से जुड़ने के बारे में जानकारी दी। साथ ही युवाओं के मोबाईल में एप डाउनलोड कर नाम जुड़वाने का प्रदर्शन भी किया गया। उन्हें अपने आस-पास के युवाओं को भी मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए सहयोग करने का आव्हान किया गया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, तहसीलदार निर्वाचन दीप्ति देव, मुकेश, कार्यक्रम संयोजिका डॉ. लता अग्रवाल, डॉ. रीना व्यास, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आर.पी.बागड़ी एवं डॉ. जितेन्द्र थदानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवक उत्कर्ष तोषनीवाल तथा सुमन ने किया।