- विकसित राजस्थान के संकल्प जल्द होगा पूरा- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
- कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच घर-घर सुनिश्चित कर रही भाजपा सरकार- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान के यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा जी से मुलाकात कर राजस्थान के विकास पर चर्चा की।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की तर्ज पर विकसित राजस्थान की परिकल्पना जल्द साकार होगी। राजस्थान की जनता को पानी, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए। हर घर तक केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने भाजपा की डबल इंजन सरकार सतत विकास कर रही है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं को दूर करना ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।