
भारत विकास परिषद ने तुलसी पूजन दिवस समारोह मनाया गया उदयपुर में।
भारत विकास परिषद भामाशाह ने आज पूजा पार्क सेक्टर 4 में तुलसी पूजन दिवस समारोह मनाया. भामाशाह सचिव नरेंद्र कोठारी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के पूर्व नेशनल वॉयस चेयरमैन डाॅ एम जी वार्ष्णेय थे, जबकि अध्यक्षता भामाशाह अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की. इस अवसर पर डॉ वार्ष्णेय ने कहा कि तुलसी सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है और सर्दी-जुकाम खांसी में य़ह अत्यन्त लाभकारी है.
रेडीमेड एसोसिएशन के मदन सियाल ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरणविद डी पी धाकड़ के सहयोग से सभी को तुलसी के पौधे निःशुल्क वितरित किए गए. बैंक ऑफ बड़ौदा वेल्फेयर सोसाइटी के सचिव डी सी सिंघवी ने कहा कि तुलसी सभी पौधों में परम पूज्य है. लायंस क्लब की ललिता वर्मा ने कहा कि हर घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए. समारोह के पुरोहित गायत्री शक्ति पीठ के कृष्ण कांत शर्मा थे.
कार्यक्रम में हरप्रीत, आशा सिंह, ई वाई के बोलिया, के एल शर्मा, रमेश जायसवाल, कवियित्री मीरा शर्मा, एल एल नाहर, मदन सिंघवी, भगवती मेनारिया, सुधीर सिंघल, उमेश गोयल, राज कुमारी ईनानी, सीता न्याती, अखिलेश शर्मा, निशा गोयल, वाई के त्रिपाठी, महेन्द्र माथुर, डाॅ प्रियंका प्रजापत, डाॅ निर्मल चौधरी, एम सी रांका का सहयोग रहा.
नरेंद्र कोठारी
सचिव ने जानकारी दी।
