ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 मार्च।
अजमेर, 21 मार्च । उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल कुमार चौबीसा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्ध घुमन्तु तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं और राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित अथवा अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा वेबसाइट अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप ऑप्शन द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण द्वारा आवेदन करने अथवा संशोधन करने के लिए नवीन अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। पूर्व में यह तिथि 15 मार्च थी।