आपका डॉक्टर, अब मोबाइल पर
अजमेर, 04 मई। कोरोना महामारी के इस दौर में जब बाहर निकलने पर खतरा है, सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए आपका मोबाइल सबसे बेहतन साथी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ई-संजीवनी एप के माध्यम से घर बैठे ही विभिन्न रोगों का चिकित्सकों से परामर्श पाया जा सकता है। आमजन फीजीशियन, शिशु रोग, स्त्री रोग एवं चर्म रोग से संबंधित विशेषज्ञों को दिखा सकते हैं।
चिकित्सा विभाग घर बैठे निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह मरीजों को उपलब्ध करवा रहा है। इसके लिए ई-संजीवनी मोबाईल एप का उपयोग करना होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. के. सोनी ने बताया कि आमजन को घर बैठे निःशुल्क चिकित्सा परामर्श (टेलीकंसल्टेशन) प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा ई-संजीवनी मोबाईल एप संचालित किया जा रहा है। कोरोना काल में यह एक वरदान साबित हो रहा है। मरीजों को घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं है। यह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ऑनलाइन ओपीडी सेवा है। इसमें मरीज घर बैठे फीजीशियन, बाल रोग, स्त्री रोग तथा चर्म रोग विशेषज्ञ से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ई-संजीवनी मोबाईल एप डाउनलोड करना होगा। इसमें व्यक्ति अपना नाम, पता, लिंग एवं आयु की जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। ओटीपी के माध्यम से मोबाईल नम्बर का सत्यापन किया जाएगा। व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन तथा टोकन नम्बर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगा। परामर्श के लिए रजिस्ट्रेशन नम्बर अथवा मोबाईल नम्बर और टोकन नम्बर डालकर लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने पर मरीज स्वतः लाईन में लग जाता है। व्यक्ति का नम्बर आते ही मोबाईल पर घण्टी आएगी। घण्टी आने पर कॉल नाउ पर क्लिक करके वीडियो कॉल के माध्यम से डॉक्टर से जुड़ा जा सकता है। डॉक्टर को अपनी परेशानी, लक्षण, बीमारी एवं पुराना परचा बताया जा सकता है। इससे चिकित्सक दवाईयां बता देंगे। मोबाईल पर ई-प्रिस्कि्रप्शन प्राप्त होगा। इसका उपयोग करके मेडिकल स्टोर से दवाएं ली जा सकती है। ई-प्रिस्कि्रप्शन एप के पेशेंट प्रोफाइल सेक्शन में भी उपलब्ध रहेगा। इसी सेक्शन में व्यक्ति अपने सदस्यों को जोड़कर उनकी बीमारी का भी समाधान करवा सकता है।
अस्पताल के प्रतिनिधियों को ही मिलेगा रेमडीसीवीर इंजेक्शन
कुछ अस्पताल मरीज के परिजनों को ही भेज रहे हैं इंजेक्शन लेने
जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
अजमेर, 4 मई। जिला प्रशासन ने जिले के निजी अस्पतालों को रेमडीसीवीर इंजेक्शन लेने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्हें कहा गया है कि रेमडीसीवीर इंजेक्शन लेने के लिए अस्पताल अपना प्रतिनिधि भेजें। कुछ अस्पताल मरीजों के परिजनों को ही इंजेक्शन लेने भेज रहे हैं। यह प्रक्रिया गलत है। किसी भी स्थिति में परिजन को इंजेक्शन नही दिया जाएगा। इंजेक्शन लेने अस्पताल के प्रतिनिधि को गई आना होगा।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि ऎसा संज्ञान में आया है कि कोविड़-19 के ईलाज के लिए जिले के अधिकृत निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड रोगी के परिजन को रेमडीसीविर औषधि प्राप्त करने के लिए भेज दिया जाता है। यह उचित नहीं है। जिले के सभी अधिकृत निजी चिकित्सालयों को निर्देशित किया जाता है कि वे निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करे।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के रोगी की भली प्रकार जांच कर अत्यावश्यक होने पर ही रेमडीसीवीर औषधि उपलब्ध कराए जाने के लिए मांग करें। इस संबंध में निर्णय लेने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी ही औषधि देने के आदेश प्रदान करेगी। आदेश प्राप्त होने पर उक्त औषधि प्राप्त करने हेतु किसी भी सूरत में मरीजों के परिजन को नही भेजकर औषधि प्राप्त करने के लिए चिकित्सालय के कार्मिक को ही सक्षम अनुमति के साथ प्रभारी अधिकारी मेडिकल कॉलेज व औषधि भण्डार अजमेर के यहां भेजना सुनिश्चित करे। किसी भी सूरत में कोविड-19 रोगी के परिजन को अनावश्यक रूप से जिला कलक्टर कार्यालय अथवा अन्यत्र उक्त औषधि प्राप्त करने हेतु नही भेजे।
एचआरसीटी के लिए डॉक्टर की पर्ची होगी आवश्यक
अजमेर, 4 मई। जिले में एचआरसीटी करवाने के लिए समस्त निजी एवं सरकारी सीटी स्कैन केन्द्रों पर अब डॉक्टर की पर्ची आवश्यक होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार अब एचआरसीटी करवाने के लिए डॉक्टर की परामर्श पर्ची आवश्यक होगी। जिले के समस्त निजी एवं सरकारी सिटी स्कैन केन्द्रों को इस संबंध में पाबंद किया गया है। सिटी स्कैन सेंटर पर एचआरसीटी करवाने के लिए आने वाले मरीजों की चिकित्सकीय परामर्श पर्ची का संधारण सेन्टर द्वारा किया जाएगा।
पहाडगंज एवं अजयनगर क्षेत्र में लोगों को किया जागरूक
अजमेर, 4 मई। पहाडगंज एवं अजयनगर क्षेत्र में इंसीडेन्ट कमांडर के नेतृत्व में घर-घर जाकर व्यक्तियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इंसीडेन्ट कमांडर एवं स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर ने बताया कि मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडगंज एवं अजय नगर के केचमेंट एरिया में व्यक्तियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान पात्र व्यक्तियों को टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।
कोविड-19 जन जागरुकता अभियान की कडी में पार्षद, सुपरवाइजर, बीएलओ, नगर निगम के जमादार तथा सफाई कर्मियों के सहयोग से जन जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत जागरूकता रैली, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए समझाइश की गई। घर के आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित भी किया गया। क्षेत्र में टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ भ्रांतियों का निवारण किया गया। टीकाकरण के कोई साईड इफेक्टस नहीं होते है। टीका लगवाने के पश्चात बुखार आदि के लक्षण सामान्य बात है।