अजमेर, 5 मई। पहाडगंज एवं अजयनगर क्षेत्र में इंसीडेन्ट कमांडर एवं उपनिदेशक (क्षेत्रीय) स्थानीय निकाय विभाग, अजमेर के नेतृत्व में घर-घर जाकर व्यक्तियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया गया।
इंसीडेन्ट कमांडर एवं स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ0 अनुपमा टेलर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडगंज एवं अजय नगर के कार्यक्षेत्र (फरीदाबाग कॉलोनी, ईसाई मौहल्ला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गुर्जर मौहल्ला, सिन्धुवाडी, फकीराखेडा, शिव मन्दिर आदि) में करीब 880 घरों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान पात्र व्यक्तियों को टीकाकारण कराने के लिये प्रोत्साहित भी किया गया। कोविड-19 जन जागरूकता अभियान में पार्षद, सुपरवाइजर, बीएलओ, नगर निगम के जमादार तथा सफाई कर्मियों के सहयोग से अनवरत जारी है। इसके अन्तर्गत जागरूकता रैली, मास्क व सोशल डिस्टेसिंग अपनाने के लिये समझाइश की गयी। घर के आसपास साफ सफाई रखने के लिये प्रेरित भी किया गया। क्षेत्र में टीकाकरण करवाने के लिये प्रोत्साहित करने के साथ-साथ भ्रांतियों का निवारण किया गया। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों का इस क्षेत्र में चालान बनाकर 1200 रूपये वसूल किये गये।