अजमेर, 12 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) में सभी राजकीय एवं अनुमोदित कैशलेस चिकित्सा का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों का योजना में पंजीकरण आवश्यक है। आरजीएचएस योजना पंजीकरण की प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। राज्य सरकार द्वारा सरकार समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद अजमेर संभाग के कई राज्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना पंजीकरण नहीं कराया है।
राज्य बीमा प्रावधायी निधि विभाग की अतिरिक्त निदेशक रेखा शर्मा द्वारा सेवारत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों का 31 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग अजमेर संभाग के अधीनस्थ जिला कार्यालयों अजमेर, ब्यावर, भीलवाडा, नागौर एवं टोंक में आरजीएचएस योजना में पंजीकरण के लिए हेल्पडेस्क का गठन किया गया है। यह हेल्पडेस्क 31 अक्टूबर तक अवकाश दिवसों में भी पंजीकरण का कार्य संपादित करेगी। आरजीएचएस पंजीकरण के लिए अजमेर संभाग के बड़े विभागों में भी इस प्रकार के शिविर लगाए जाएंगें।
आरजीएचएस योजना में पंजीकरण में समस्या निराकरण के लिए राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय अजमेर के सहायक प्रोग्रामर दीपक कच्छावा मोबाईल नम्बर 8233623205, सूचना सहायक पृथ्वीराज मण्डरावलिया मोबाईल नम्बर 8742877087, सूचना सहायक नवनीत माथुर 7737700297, वरिष्ठ सहायक ज्ञान प्रकाश जांगिड मोबाईल नम्बर 9413777727, कनिष्ठ सहायक पृथ्वीराज सिंह मोबाईल नम्बर 9784866411, कनिष्ठ सहायक अंकित गोयल मोबाईल नम्बर 7976561637 तथा हेल्पडेस्क 181 से सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही हेल्पडेस्क ईमेल helpd.serving.rghs@rajasthan.gov.in (For Serving Employee), helpdesk.rghs@rajasthan.gov.in तथा वेबसाईट rghs.rajasthan.gov.in से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूट्यूब पर जाकर भी आरजीएचएस रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। आरजीएचएस रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक, पेंशनर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक, रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए लिंक पर संबंधित जानकारी उपलब्ध है।