ब्लॉक स्तर पर होगे समस्या समाधान शिविर आयोजित ।
अजमेर, 22 नवम्बर। राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करने तथा इससे संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक रमणलाल जयपाल ने बताया कि राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के माध्यम से राज्य सरकार के कार्मिकों एवं पेंशनर्स को लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना की जानकारी लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर ब्लॉक स्तर के उपकोष कार्यालयों पर प्रातः 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे । इन शिविरों में योजना की जानकारी देने एवं समस्याओं के समाधान का कार्य किया जाएगा। संबंधित ब्लॉक के उपकोष कार्यालय, उपखण्ड एवं पंचायत समिति के अधिकरियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुष्कर में 23 नवम्बर को, नसीराबाद में 24 नवम्बर को, रूपनगढ़ में 25 नवम्बर को, अरांई में 26 नवम्बर को, पीसांगन में 29 नवम्बर को, भिनाय में 30 नवम्बर को, केकड़ी में एक दिसम्बर को, सरवाड़ में 2 दिसम्बर को तथा किशनगढ़ में 3 दिसम्बर को श्ििावर आयोजित किए जाएंगे।