आज दि 19 / ०3/२०२4 मंगलवार को कल्याणेश्वर महादेव मंदिर आंतेड़ में सामूहिक सुन्दर काण्ड का पाठ39 लोगों की उपस्थिति में किया गया, जिसमे 16 महिलाएं, 23 पुरुष उपस्थिति रहे। प्रसाद एवम आरती का सौभाग्य शिव कुमार जी गुप्ता/ प्रेम लता जी एवम उनके परिवार की तरफ से रहा ।