आज दि, २८ /११ मंगलवार को कल्याणेश्वर महादेव मंदिर आंतेड़ में सामूहिक सुन्दर काण्ड का पाठ ३६ लोगों की उपस्थिति में किया गया, जिसमे १७ महिलाएं, १५ पुरुष एवम ४ बच्चे उपस्थिति रहे। प्रसाद एवम आरती का सौभाग्यश्री बाल मुकुंद जी एवं उनके परिवार की तरफ से रहा।