अध्यक्ष महोदय ने स्वतंत्रता सेनानियों को शतशत नमन किया। इस अवसर पर प्रबन्ध संचालक महोदय श्री के.सी. मीणा जी, श्री अत्तुल सक्सेना प्रभारी वित्त एंव लेखा आदि समस्त विभागाध्यक्ष एवं अजमेर डेयरी के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
अध्यक्ष महोदय ने समस्त कार्मिको को सम्बोधित करते हुये अजमेर डेयरी के उज्जवल भविष्य के लिये अथक प्रयास करने के लिये प्रेरित किया और दुग्ध उत्पादको के लिये आभार जताया कि विकट परिस्थितियों में भी अजमेर जिले के पशुपालको/किसानों ने तन, मन, धन से अजमेर डेयरी को प्रदेश की अग्रणी डेयरी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और भविष्य में भी इसी प्रकार साथ देते रहेंगे।
इसके साथ ही अध्यक्ष महोदय ने 5 सूत्रीये कार्यक्रम की घोषणा की :-
1 . अजमेर डेयरी के दुग्ध संकलन को 5 लाख लीटर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
- अजमेर डेयरी की मार्केटिंग को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया इसे मार्च 2025 तक 50000 लीटर तक बढ़ाया जायेगा।
- 31 मार्च 2025 सहकारी वर्ष के सम्मापन के पूर्व अजमेर डेयरी को कर्ज मुक्त बनाने का लक्ष्य (1) सितम्बर व 1 मार्च 2025 तक एन.डी.डी.बी की बकाया ऋण राशि का भुगतान हो जायेगा)।
- प्लांट की पूर्व योजनाओं को पूर्ण कराने का लक्ष्य जिसमें Butter Chiplet Packing Machine जर्मनी की हासिया मशीन एवं Cheese Plant & Solar Plant लगाने आदि कार्य को पूर्ण किया जायेगा।
- अजमेर दुग्ध संघ के 280 रिक्त पदो पर भर्ती होनी है उसके लिये सहकारी वर्ष के सम्मापन से पूर्व ही भर्ती कराने का प्रयास करेंगे।अध्यक्ष महोदय ने बताया की डेयरी के दुग्ध व दुग्ध उत्पादों की क्वालिटी को ओर बेहतर बनाया जायेगा। साथ ही यह भी अवगत कराया की अजमेर सिटी तो स्मार्ट नहीं बन सका मगर अजमेर डेयरी का प्लांट सुपर स्मार्ट है। अजमेर सिटी तो भारत के 100 स्मार्ट शहरो में भी शामिल नहीं है यहां पर सडक, पानी, बिजली, रोजगार एवं शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य अधुरे है। लेकिन अजमेर दुग्ध संघ का प्लांट राजस्थान ही नहीं अपितु उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ प्लांटो में से एक प्लांट है।
तत् पश्चात प्रदेश के सभी दुग्ध उत्पादक एवं उपभोक्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गई और कार्यक्रम सम्पन्न हुआ