जिला परिषद में हुआ बैठक का आयोजन ।
अजमेर, 30 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों तथा गतिविधियों के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सेैनी ने कहा कि महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए सही सार्थक पंचायत राज को अमलीजामा पहनाया जा सकता है। उनके सिद्धांतों पर चलकर ही राष्ट्र का सम्यक विकास संभव है। बैठक में समस्त अधिकारियों को अमृत महोत्सव के तहत 21वें सप्ताह से 75 वें सप्ताह के मध्य आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। अमृत महोत्सव के पांच प्रमुख स्तंभ स्वतंत्रता संग्राम, विचार, उपलब्धियां, कार्य और संकल्प है।
अजमेर जिले में इन 75 सप्ताहों के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष की सतत आयोजित कार्यक्रमों के संदर्भ में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रामविलास जांगिड़ द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। इसमें जिले के लिए सूक्ष्म योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों को आम जन तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिले के शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग के विभिन्न अधिकारियों का आमुखीकरण किया गया। कार्यक्रम के मॉनिटरिंग अधिकारी मुकेश कुमार जैन ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के फॉलोअप एवं फीडबैक सहित ऑनलाइन अपडेशन करने संबंधी प्रशिक्षण दिया। विष्णु कुमार चौधरी, मनीष साहू, सुरेंद्र सिंह ने ऑनलाइन वेबीनार आयोजित करने संबंधी प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राकेश कटारा के द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले अगस्त क्रांति सप्ताह की विभिन्न गतिविधियों जैसे – डिजिटल व्याख्यानमाला वेबीनार, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई हेतु श्रमदान, महात्मा गांधी एवं अन्य महापुरुषों की जीवनी पर आधारित फिल्मों के लिंक शेयर करना आदि को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आयोजित करने के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक हेमंत माथुर,जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा एवं अंजना शुभम, सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता, सीबीईओ जवाजा राजेंद्र प्रसाद जोशी, केकड़ी प्रेमचंद मोची, किशनगढ़ राजेंद्र जोशी, एसईबीईओ मसूदा आदित्य प्रकाश पांडे, पीसागन नरोत्तम सिंह, भिनाय सत्यनारायण केवट, सीडीपीओ अनुराधा सेठ, विमलेश डेटानी, शकुंतला ज्योतिआना, कांता माथुर तथा कृषि विभाग के उप निदेशक हरजी राम चौधरी उपस्थिति थे।