अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सागर विहार,वैशाली नगर ,अजमेर में पंप हाउस पर नए पंप लगवाए गए थे ।
श्रीमान जी की जानकारी में लाना चाहता हूं कि पंपों को चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन आज तक नही लिया गया ?
जिससे आज हुई बारिश से लोगों के घरों में पानी भर गया ।
मेरे द्वारा टाटा पावर से इस बाबत जानकारी चाही गई तो मुझे बताया गया की ada या स्मार्ट सिटी किसी की ओर से बिजली कनेक्शन के लिए लिखित में मांग नही की गई ना ही कोई पत्र प्राप्त हुआ ?
वर्तमान हालत क्षेत्र के जलभराव के कारण खराब है ।
आपसे निवेदन है कि संबंधित विभागों को आदेश देकर तुरंत बिजली कनेक्शन जोड़ कर नए पंप चालू करने के निर्देश दें ।
देवेंद्र सक्सेना
Rti activist
Vaishali Nagar,ajmer
7014668448
श्रीमान जी की जानकारी में लाना चाहता हूं कि पंपों को चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन आज तक नही लिया गया ?
जिससे आज हुई बारिश से लोगों के घरों में पानी भर गया ।
मेरे द्वारा टाटा पावर से इस बाबत जानकारी चाही गई तो मुझे बताया गया की ada या स्मार्ट सिटी किसी की ओर से बिजली कनेक्शन के लिए लिखित में मांग नही की गई ना ही कोई पत्र प्राप्त हुआ ?
वर्तमान हालत क्षेत्र के जलभराव के कारण खराब है ।
आपसे निवेदन है कि संबंधित विभागों को आदेश देकर तुरंत बिजली कनेक्शन जोड़ कर नए पंप चालू करने के निर्देश दें ।
देवेंद्र सक्सेना
Rti activist
Vaishali Nagar,ajmer
7014668448