मंडल कार्यालय अजमेर
अजमेर मंडल के सी पी आर आई अशोक चौहान को वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पुरस्कार
अजमेर मंडल के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक (सी पी आर आई) अशोक कुमार चौहान का मुख्यालय स्तर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पुरस्कार हेतु चयन किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने चौहान को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशि किरण और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के निर्देशन में अजमेर मंडल पर वर्ष 2021-22 के दौरान प्रशंसनीय सेवाओं के लिए इन्हें सम्मानित किया जा रहा है। शुक्रवार दिनांक 27.05.2022 को वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे सतीश कुमार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
‘‘ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते‘‘ के तहत रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय कार्य
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 24ग्7 निभा रही है। आर.पी.एफ की मुस्तैदी एवं त्वरित कार्यवाही से यात्रियों के छुटे सामान को सकुशल वापस लौटाया गया साथ ही लावारिस एवं नाबालिग बच्चों को भी सकुशल सुपुर्द किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत दिनांक 13.05.22 को रेलवे स्टेशन अजमेर पर एक नाबालिक लडकी को लावारिस हालात में पाये जाने पर रेलवे सुरक्षा बल अजमेर द्वारा बच्ची को चाईल्ड हैल्प लाईन अजमेर को सकुशल सुपुर्द किया।
इसी प्रकार दिनांक 16.05.22 को रेलवे स्टेशन उदयपुर पर एक नाबालिक लडकी व एक लडका को लावारिस हालात में पाये जाने पर रेलवे सुरक्षा बल उदयपुर द्वारा सिविल पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ को सकुषल सुपुर्द कर सराहनीय कार्य किया। इसी प्रकार दिनांक 15.05.22 को अजमेर रेलवे स्टेशन पर सवारी गाडी संख्या 15013 में एक महिला लावारिस हालत में पाये जाने पर रेलवे सुरक्षा बल अजमेर द्वारा महिला को परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।