अजमेर, 28 मई। अवैध गैस सिलेण्डरों पर की गई कार्यवाही में विभिन्न स्थानों से 18 सिलेण्डर जब्त किए गए है।
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित के निर्देशानुसार मंगलवार को रसद विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा रामगंज, चूडी बाजार, नया बाजार क्षेत्रा में संचालित विभिन्न रेस्टोरेन्ट, ढाबा, स्टाॅल आदि में घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यवसायिक उपयोग तथा एकमुश्त बिना विस्फोटक लाइसेन्स के 100 किग्रा से अधिक एलपीजी गैस का भण्डारण होने पर धरपकड अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत राजश्री स्वीट एण्ड नमकीन रामगंज से 8 व्यावसायिक सिलेण्डर मय 105 किग्रा गैस, रमेश साउथ इण्डियन नाश्ता सेन्टर पुरानी मण्डी अजमेर से एक घरेलू गैस सिलेण्डर, दिल्ली के मशहूर छोले कुल्चे सेन्टर पुरानी मण्डी से एक घरेलू सिलेण्डर, अजमेर फास्ट फूड पुरानी मण्डी से एक घरेलू सिलेण्डर, दिलीप चाय काॅफी सेन्टर नया बाजार से घरेलू गैस सिलेण्डर तथा गंगाराम अमरचन्द हलवाई नया बाजार से 6 व्यावसायिक सिलेण्डर मय 109 किग्रा गैस के जब्त किए गए।
उन्होेंने बताया कि प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक उपयोग नहीं करने तथा बिना विस्फोटक अनुज्ञप्ति के व्यावसायिक सिलेण्डरों का 100 किग्रा एलपीजी से अधिक भण्डारित नहीं करने के लिए पाबन्द किया गया। संयुक्त जांच दल में प्रर्वतन निरीक्षण श्री जगदीश प्रसाद शर्मा, श्री खान मोहम्मद खां तथा श्री योगेश कुमार मिश्रा थे।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें