जिला कलक्टर कार्यालय में राजस्व दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजस्व क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिले की प्रत्येक तहसील से एक गिरदावर और पटवारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिला कलक्टर राजपुरोहित द्वारा सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर द्वारा राजस्व विभाग से जुड़े सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं दी गई। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व निष्ठा से कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह तथा राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।