साइबर ठगी से जुड़ी बड़ी कार्रवाई को अजमेर पुलिस दे रही अंजाम, अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी को लेकर संचालित किया जा रहा था कॉल सेंटर, फाईसागर रोड स्थित संजय पैलेस में बनाया गया कॉल सेंटर, एसपी देवेंद्र बिश्नोई पहुंचे मौके पर लिया जा रहा जायजा,
साइबर थाना प्रभारी मनीष चारण सहित दर्जनों पुलिसकर्मी कर रहे जांच, लैपटॉप कंप्यूटर दस्तावेज जप्त कर की जा रही है कार्रवाई,
बीके कॉल नगर रोड पर स्थित होटल पर भी दी गई दबिश,
4 लड़कियों सहित 18 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में,
29 लेपटॉप 40 मोबाइल किये गए जब्त
करोड़ों रुपए के लेनदेन और ठगी का हो सकता है खुलासा,