अजमेर: सुभाष नगर फाटक रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप, 15 मिनट रुकी ट्रेन
अजमेर रेल मंडल के सुभाष नगर फाटक पर बुधवार रात रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। एक पैसेंजर ट्रेन के सहायक लोको पायलट ने ट्रैक के बीच में कुछ संदिग्ध देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत ट्रेन रुकवा दी और रेलवे स्टाफ को सूचना दी।
घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। देशभर में ट्रेन पलटाने की साजिशों के चलते खतरे की आशंका थी। अहमदाबाद की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर यह संदिग्ध वस्तु देखी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को रोक दिया गया। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। तलाशी अभियान में संदिग्ध वस्तु एक खाली गत्ते का कार्टन निकला, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह कार्टन किसी ट्रेन से गिरा था या जानबूझकर किसी शरारती तत्व द्वारा रखा गया था। एहतियातन डीएफसीसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) की लाइन पर आ रही एक मालगाड़ी को भी कुछ समय के लिए रोका गया।
गौरतलब है कि 20 दिन पहले अजमेर के लामाना इलाके में डीएफसीसी ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक पाया गया था, जिसे लेकर रेलवे प्रशासन ने पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करवाया था। इस तरह की घटनाओं ने रेलवे प्रशासन को सतर्क बना दिया है, जिससे संभावित दुर्घटनाओं को समय रहते टालने के प्रयास किए जा रहे हैं।