एक दिन में 23 भूखण्डों की ई-नीलामी से हुई 28 करोड़ से अधिक की आय
अजमेर, 3 नवम्बर। अजमेर विकास प्राधिकरण को 23 भूखण्डों की नीलामी से बुधवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 28 करोड़ 7 लाख से अधिक की आमदनी हुई।
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बुधवार को कोटड़ा में आवासीय कम व्यावसायिक, बीके कॉल नगर में व्यावसायिक, हरिभाऊ उपाध्याय नगर में व्यावसायिक, पंचशील ई-ब्लॉक में ग्रुप हाऊसिंग तथा गनाहेडा में होटल एवं रिसॉर्ट योजना के 32 भूखण्डों को नीलामी के लिए निर्धारित किया गया। इनमें से 23 भूखण्डों की नीलामी बुधवार को हुई। इनसे 28 करोड़ 7 लाख 85 हजार 487 की राशि प्राप्त हुई। गनाहेड़ा में होटल एवं रिसोर्ट के लिए 13 भूखण्डों की नीलामी की गई है। इनमें से 12 भूखण्डों के लिए बोलीदाताओं ने बोली लगाई। इससे प्राधिकरण को 18 करोड़ 21 लाख 42 हजार 864 रूपयों की आय हुई। कोटडा, पंचशील नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य तथा बीके कॉल नगर में 11 भूखण्डों की नीलामी से 9 करोड़ 86 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई। नीलामी में 19 में से 11 भूखण्डों के लिए बोली लगी। प्राधिकरण द्वारा 26 अक्टूबर से अब तक 59 भूखण्डों को नीलामी के माध्यम से बेचकर 48 करोड़ 86 लाख 89 हजार 444 रूपयों की आय प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने लगातार दूसरे वर्ष भी भूखण्डों की आय से 100 करोड़ से अधिक का आंकडा पार कर लिया है। गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 209 भूखण्ड बेचकर 110 करोड़ कमाए थे। इस वर्ष 7 माह में 210 भूखण्ड बेचकर 120 करोड की आय प्राप्त कर ली है। प्राधिकरण द्वारा माह अक्टूबर-नवम्बर को धनतेरस व दीपावली के शुभ अवसर पर 114 भूखण्डों की मेगा नीलामी निकाली थी। इसके प्रति लोगों का रूझान उत्साहवर्धक रहा। इस नीलामी में 59 भूखण्ड़ के बेचान से राशि 48.87 करोड़ रूपए की आय प्राप्त हुई है। प्राधिकरण द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार एवं ई-नीलामी को नगरीय विकास विभाग के पोर्टल पर डालने से भी लोगों में प्राधिकरण के प्रति विश्वसनीयता बढ़ी है। बोलीदाताओं ने मेगा नीलामी में बढ-चढकर भाग लिया। कई भूखण्डों की नीलामी बेस प्राईस से 130 से 140 प्रतिशत तक बढ़कर बोली लगाई गई है। अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि भविष्य में भी योजनाबद्ध तरीके से मेगा नीलामी कार्यक्रम बनाकर ई-नीलामी के माध्यम से भूखण्डों की बिक्री की जाएगी।