श्रीमान, जिला कलेक्टर महोदय
दो दिन से वैशाली नगर ,जनता कॉलोनी की डिस्पेंसरी में वेक्सिन लगवाने वालों की भीड़ होने से संक्रमण फैलने का खतरा बड सकता है ।
आपसे निवेदन है कि 18+ ओर 45+ को अलग अलग करके वेकसिनेशन किया जाना उचित होगा ।
मेरे द्वारा संबंधित बीएलओ साहब को जानकारी दी गई ।
आपसे निवेदन है कि इस पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देकर इक्कठा हो रही भीड़ को अलग किया जाए ।
18+ और 45+ को अलग अलग वेक्सिन लगाई जाए
देवेंद्र सक्सेना,
अजमेर
अजमेर शहर कि बड़ी चिंताओं पर आर टी आई एक्टीविस्ट के बताने पर वैशाली नगर ,जनता कॉलोनी की डिस्पेंसरी में बदलाव आया।
दैवेन्द्र सक्सेना के पत्र व जागरुकता का हुआ फायदा।