बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर मंगलवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया | मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के नेतृत्व में मंडल के अजमेर- किशनगढ़, अजमेर- मारवाड़ जंक्शन और अजमेर- चित्तौड़गढ़ खण्डों पर संचालित विभिन्न ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी । जिसके अंतर्गत कुल 502 नियम विरुद्ध यात्रा के मामलों से 2,52,160 रूपये किराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये। बिना टिकट यात्रा के 499 मामलों में 1,27, 260 किराए तथा 1,24,750 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसार यात्रा करने की हिदायत दी गई। इसी प्रकार बिना बुक कराए समान ले जाने के 3 मामलों से ₹150 की राशि वसूल की गई। इस अभियान के दौरान टिकट चेकिंग अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री नंदराम सहित 16 अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ का योगदान रहा |
वर्चुअल (ऑनलाइन) पेन्शन अदालत का आयोजन 5 मई को
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल से सेवानिवृत रेल कर्मचारियों की विभिन्न शिकायतों का त्वरित निवारण हेतु पेंशन अदालत का आयोजन मंडल कार्यालय, अजमेर के सभाकक्ष में 5 मई 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ऑनलाईन (वर्चुअल) माध्यम से किया जाएगा।
वर्चुअल पेन्शन अदालत के लिये एक लिंक https://railnet.webex.com/railnet/j.php?MTID=md29df270eb33d6d48411ff28c83716c1 तैयार किया गया है, जिसके मीटिंग नंबर 2513 666 3829 और पासवर्ड ajmer123 है। इस लिंक के माध्यम से शिकायतकर्ता सीधे अपने स्थान से ही जुडकर अपनी शिकायत रेलवे प्रशासन के सामने रख सकते है। अन्य जानकारी या लिंक प्राप्त करने के लिए 9001196640 नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है।इसी प्रकार अजमेर कारखाना के अंतर्गत भी वर्चुअल पेंशन अदालत हेतु लिंकhttps://railnet.webex.com/railnet/j.php?MTID=m76feb02b57ddbf32954680e194dfe64d तैयार किया गया है जिसका मीटिंग नंबर 2511 814 5116 तथा पासवर्ड cwm123 है।