संख्या 2021-22/107 उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल कार्यालय अजमेर दिनांक 02.12.2021
टिकट चेकिंग आय- “ऑल टाइम हाई @अजमेर मंडल”
इस बार, डेढ़ करोड़ पार,
अजमेर मंडल द्वारा 1 माह में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की टिकट चेकिंग आय
अजमेर मंडल द्वारा कोरोना के पश्चात टिकट चेकिंग आय में लगातार नए आयाम स्थापित किये जा रहे है | गत माह जहाँ महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार गत अक्टूबर माह में 1 करोड़ रुपये से अधिक की टिकट चेकिंग आय अर्जित की वहीँ नवम्बर माह में उस प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ते हुए 1.5 करोड़ रूपये से अधिक की टिकट चेकिंग आय अर्जित की गयी है जो की अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है | सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर मंडल द्वारा यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है । बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर पूरे माह टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया | वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के निर्देश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयप्रकाश के नेतृत्व में अजमेर- मारवाड़ जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन -आबूरोड, अजमेर- चित्तौड़गढ़ तथा उदयपुर -चित्तौड़गढ़ खण्ड सहित अन्य खंडो पर संचालित विभिन्न ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी । जिसके अंतर्गत नवम्बर माह में कुल 27549 बिना टिकट यात्रा के मामलों से 1.53 करोड़ रूपये किराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसार यात्रा करने की हिदायत दी गई | टिकट चेकिंग अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक नंदराम सहित मुख्य टिकट निरीक्षक पृथ्वीराज, सुरेन्द्र शर्मा यथा मोदीलाल सहित अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ का योगदान रहा |विशेष रूप से श्री मोदीलाल मीणा द्वारा नवम्बर माह में सर्वाधिक 1671 केस बनाते हुए 8.53 लाख की टिकट चेकिंग आय किराये और जुर्माने के रूप में वसूली गई |
मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने लगातार दूसरे माह रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने पर टिकट चेकिंग से जुड़े अधिकारिओं व कर्मचारिओं की सराहना करते हुए कहा की आशा है की अजमेर मंडल के टिकट चेकिंग स्टॉफ द्वारा आगे भी इसी मुस्तेदी व प्रभावी तरीके से टिकट चेकिंग की जाएगी ताकि बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्री हतोत्साहित हो सके और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लग सके
नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मण्डल पर बेलपाहाड-हिमगिर रेलखण्डों के मध्य स्थित बेलपाहाड स्टेशन द्वारा
न पर चौथी लाइन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग सके ब्लॉक लिया जा रहा है।
उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 04.12.21 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 05.12.21 को रद्द रहेगी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर