

“अजमेर डेयरी में हुआ आज सेवानिवृत कार्यक्रम” श्री रमेश मलिक, उप प्रबन्धक (गुण नियंत्रण) एवं श्री शशिपाल सिंह, ऑपरेटर ग्रेड प्रथम हुये सेवानिवृत अजमेर डेयरी संस्था में आज श्री रमेश मलिक, उपप्रबन्धक (गुण नियंत्रण) एवं श्री शशिपाल सिंह, ऑपरेटर ग्रेड प्रथम अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि.. अजमेर की सेवाओं से सेवानिवृत हुए।
अजमेर डेयरी अध्यक्ष महोदय, श्री रामचन्द्र चौधरी एवं प्रबन्ध संचालक महोदय श्री मदनलाल ने माला एवं साफा पहनाकर इनका अभिनन्दन किया एवं इन दोनों के द्वारा अजमेर डेयरी के लिये जो कार्य किया गया उसके लिये इनकी सराहना की गई व उपस्थित अतिथियों एवं कर्मचारियों को बताया गया कि इन दोनों ने विगत कई वर्षो से अजमेर डेयरी के लिये दिन-रात कड़ी मेहनत की है और इनके उत्कृष्ठ कार्य की जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। साथ ही अजमेर डेयरी द्वारा सेवानिवृति नियामानुसार इन्हें उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।

 
									 
					