अजमेर, 27 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 में 26135 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा के नोडल अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा 48198 अभ्यर्थियों को अजमेर जिले में परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए थे। जिले में 54.22 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।