श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई (आई.पी.एस) पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशन में लम्बे समय से गुम हुए मोबाईलो की संख्या को देखते हुए समस्त थाना जात शहर व ग्रामीण अजमेर से सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर श्री दुर्गसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर व श्री दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर ग्रामीण जिला अजमेर के नेतृत्व में ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत अभियान चलाया गया, जिस पर प्रभारी साईबर सैल श्री दुर्गेश सिंह द्वारा साईबर सैल व थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 169 मोबाईल फोन बरामद किए गये है, जिनकी अनुमानित कीमत 57 लाख रूपये है। उक्त अभियान निरन्तर जारी रहेगा। बरामद किए गए मोबाईल मालिक को उनकी पहचान एवं गुमशुदगी के आधार पर सुपुर्द किए जाएंगे।
ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत सीईआईआर (चोरी हुए मोबाईलों की गुमशुदगी व शिकायत करने हेतु पोर्टल) पर प्राप्त शिकायतों का निवारण करने के लिए साईबर सैल व थानों की संयुक्त टीम गठित की गई टीम के अच्छे परिश्रम से 169 मोबाईल (अनुमानित कीमत 57 लाख रूपये) बरामद किये गये।
(देवेन्द्र कुमार विश्नोई) आई.पी.एस जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर