


जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण
अजमेर 11 अक्टूबर। जिला निर्वायन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट ने संयुक्त रूप से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न मतदान बूथों का निरीक्षण किया।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रार पदाधिकारी श्री परसाराम ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट के साथ मतदान बूथो का निरीक्षण किया । उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज गेस्ट हाउस स्थित दरगाह कचहरी कार्यालय, ममचों का चैक स्थित श्री समीर शुभ कार्यालय सदन तथा बेराज स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के मतदान बूथो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्थानीय बीएलओ एवं सुपरवाईजर ने मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता से अवगत कराया। क्षेत्रा में निष्पक्ष मतदान करने के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्देश दिए।
