अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एन.पी.डी.डी. योजनान्तर्गत दुग्ध की उच्च गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये लगभग 3.12 करोड़ की Electronic Milk Analyser with adulteration Testing Equipment मशीने जिले की 65 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को वितरित की गई।
अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., अजमेर में एन.पी.डी.डी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 व वर्ष 2023-24 में Electronic Milk Analyser with adulteration Testing Equipment दिये गये एवं सचिव एवं सहसचिव/हेल्पर को प्रशिक्षण दिया गया। Electronic Milk Analyser with adulteration Testing Equipment प्रति मशीन की राशि 479080.00/- रू. है जिसमें 60 प्रतिशत Grant भारत सरकार का अंशदान एवं 40 प्रतिशत राशि सम्बन्धित समितियों द्वारा वहन की जायेगी। आज करीब 65 दुग्ध समितियों लगभग 3.12 करोड़ रूपये के उपकरण वितरित किये गये।
अध्यक्ष महोदय ने अवगत कराया की उक्त मशीने दुग्ध समितियों पर लगने से दुग्ध संकलन में और अधिक पारदर्शिता आयेगी। कार्यक्रम के दौरान श्री रामचन्द्र चौधरी, अध्यक्ष, अजमेर डेयरी, श्री अशोक कुमार महला, श्री नेनूलाल साहू, डा. राकेश टेलर एवं इण्डिफोस प्रतिनिधि श्री पूरणमल मैनारिया, श्री अमित विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। इस दौरान सरवाड़, श्रीनगर, अजमेर ग्रामीण, अंराई, मसूदा, भिनाय, पीसांगन, सिलोरा, केकड़ी, सावर, पंचायत के निम्नानुसार समितियों के सचिव उपस्थित रहे :- चान्दमा, जसवन्तपुरा द्वितीय, जावला, देवलिया, तबीजी, ढसूक, झाडोल, खुटियां, चकवा, केरिया खुर्द, सूरजपुरा द्वितीय, माला, मोतीपुरा, नाडीखेडा, गोयला, दौथली, उतमी, बुबानिया, बीजरवाडा, खरवड़, केरिया आदर्श, इन्दौली, निमेड़ा, गणेशपुरा, लक्ष्मीपुरा, मेवाडिया, रतनपुरा, सथालिया, काचरिया, चैनपुरा, नारेली, बनेडिया, दौलतपुरा, खेडी, सरगांव देवगढ़, माताजी का खेड़ा सिंगारा, लीडी गांव रूपपुरा, हरडा की ढाणी, केसरपुरा, देवपुरा खेड़ा, शिवनगर, मदनपुरा, ढिगारिया, नयागांव, सदारी, छोटा नरैना, पीपरोली, नदी, डांग सराधना, नयागांव, पाटन, चौसला, सोमलपुर, गोरधनपुरा, जोरावरपुरा, गुन्दली, करडाला, खुटियां खेडा, रामपुरा आदर्श, सवाईपुरा, केरिया नाडा, भवानीपुरा, खाण्डरा का खेडा समितियों के सचिव उपस्थित रहे।