अजमेर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा (अंतर्गत अजमेर जिला माहेश्वरी सभा संस्था ) के तत्वाधान में आयोजित एक्यूप्रेशर – वाइब्रेशन चिकित्सा शिविर का समापन समारोह माहेश्वरी सेवा समिति कृष्ण गंज अजमेर में आज दिनांक 14/04/24 को आयोजित किया गया। संस्था
मंत्री मुकेश मून्दड़ा ने बताया कि उक्त शिविर दिनांक 08 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रातः 09 से 12 एवं सांय 4 से 7 तक आयोजित किया गया था जिसमें करीब 300 रजिस्ट्रेशन हुये और प्रत्येक दिवस करीब 150-200 महिला और पुरुषों ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा का लाभ उठाया। संयोजक राधेश्याम सोमानी एवं दिनेश नवाल ने बताया कि कमर दर्द ,गर्दन दर्द, कंधे का दर्द, एड़ी दर्द ,पैर का दर्द, साइटिका, गठिया, घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर ,शुगर, बवासीर, जोड़ों का दर्द,नसों की प्रॉब्लम, आदि का बिना दवा के एक्यूप्रेशर एवं वाइब्रेशन की आधुनिक मशीनों से थैरेपिस्ट चौधरी जसविंदर पाल, सतवीर एवं आरबीएस साहू द्वारा ईलाज किया गया । प्रवक्ता अशोक राठी ने बताया कि यह शिविर अजमेर के सभी आमजन के लिए निशुल्क आयोजित गया है । समारोह में संस्था अध्यक्ष राकेश झंवर ने सुश्रुत चेरेटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष नवाल – रमा नवाल और मुकेश बूब का शिविर हेतु आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाने पर आभार प्रकट किया गया।
समापन समारोह में संस्था के कोषाध्यक्ष दिनेश काबरा, सह मंत्री शशांक बजाज, उपाध्यक्ष गिरधर जैथल्या, संगठन मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, माहेश्वरी महासभा के सहमंत्री श्री रमाकांत बाल्दी, सुभाष नवाल, एस डी बाहेती,ज्वालाप्रसाद कांकानी,ताराचंद माहेश्वरी, अशोक जैथलिया, जयदेव सोमानी, जगदीश झंवर, अशोक मालानी, डाॅ श्याम भूतडा़, दिनेश नवाल,अनिल काहल्या, राधेश्याम सोमानी, रोहित तापड़िया, गोविंद झंवर,श्याम सुंदर माहेश्वरी, रामकिशोर राठी, किशन गोपाल मोदानी, सुभाष मुरक्या, मंजू मुरक्या, आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।