श्रीमान आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा चुनाव गश्त एवं शुष्क दिवस की अनुपालना में श्रीमान अतिरिक्त आबकारी आयुक्त महोदय , आबकारी अधिकारी अजमेर जोन एवं जिला आबकारी महोदय के निर्देशानुसार अजमेर ब्यावर राजमार्ग पर जरिये मुखबिर सुचना प्राप्ति पर नाकाबंदी के दौरान एक 6 चक्का HR63-C-4810 को रुकवाकर चेक किया तो उसमे कचरे की आड़ में छुपाकर ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड के लगभग 230 गत्ता कार्टून ( केवल पंजाब राज्य में विक्रय योग्य हेतु ) मय वाहनचालक एवं सहचालक जब्त कर राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54,14/54 एवं 54(A) में अभियोग दर्ज किया . अग्रिम अनुसन्धान जारी है . कार्यवाही में आबकारी अधिकारी महावीर कुमार राठोड , प्रहराधिकारी अजमेर ग्रामीण ( पुलिस निरीक्षक ) सुरेंद्र सिंह जोधा एवं महावीर सिंह प्रहराधिकारी किशनगढ़ का विशेष योगदान रहा . चुनाव गश्त एवं राजस्व क्षय को मध्यनजर रखते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाहियां जारी रहेगी .
सादर
लखन व्यास
सहायक आबकारी अधिकारी
अजमेर