सैनिक कल्याण के लिए दिया जा सकता है सहयोग।
अजमेर, 2 दिसम्बर। गौरव सैनानियों, वीरांगनाओं एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए संचालित गतिविधियों के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा सकता है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को सम्पूर्ण भारत वर्ष में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें हमारी सेनाओं की गौरवगाथा का स्मरण करवाता है। उन्होंने अपनी देश की रक्षा, एकता, अखण्डता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। यह दिवस ऎसे वीर सपूतों एवं उनके परिवारों का सम्मान करने एवं परिजनों के प्रति हमें अपने सामाजिक दायित्वों का बोध भी कराता है।
उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सहयोग राशि ऑनलाईन विभागीय वेबसाइट sainikkalyan.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर योगदान विकल्प में जाकर दान कर सकते है। सैनिक कल्याण राजस्थान इसके लिए धन्यवाद संदेश एवं जमा राशि की रसीद भामाशाह की ईमेल आईडी पर प्राप्त की जा सकती है। साथ ही एसबीआई शाखा शासन सचिवालय के खाता संख्या 51088902791, आईएफसी कोड ैठप्छ 00313031 अथवा रेखांकित चैक एवं डिमाण्ड द्वारा “निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, राजस्थान, जयपुर“ । यह धनराशि सैनिकों के लिए कल्याण के लिए गठित सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड में जमा होगी।