राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम होगा आयोजित
अजमेर, 31 अगस्त। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा।
मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पींगोलिया ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबीन स्तर, पोषण एवं बुद्धि विकास पर हानिकारक प्रभाव डालता है समय अन्तराल कृमि मुक्त करने से कृमि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। जिले में एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोर- किशोरियों को कृमि मुक्त करने के लिए सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली दवा एल्बेन्डाजोल गोली सभी सरकारी, प्राईवेट स्कूलो, मदरसों, कॉलेज एवं प्रशिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को और गैर स्कूली बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले की समस्त आशाओं द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एक से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों पंजीकृत व अपंजीकृत साथ ही विद्यालय नहीं जाने वाले 6 से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों और किशोर-किशोरियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कृमि मुक्त किए जाने के लिए एल्बेन्डाजोल गोली दवा खाने हेतु मोबिलाईज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार व कार्य योजना के लिए जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार एक सितम्बर को कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें जिले की समस्त तैयारियों व कार्ययोजना के संबंध में बैठक की जाएगी। साथ ही राज्य स्तर से प्राप्त दिशा – निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देशित भी किया जाएगा। एक से 19 वर्ष तक के बच्चें व किशोर – किशोरियां जो सोूमवार 04 सितम्बर को एल्बेन्डाजोल टेबलेट दवां खिलाई जाने से वंचित रह जाएगें। उन्हें मॉप-अप दिवस 11 सितम्बर को दवा खिलाई जाएगी।