राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल ग्राम देवास पंचायत समिति मसूदा में आज अजमेर डेरी अध्यक्ष श्री रामचंद्र जी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की एवम् खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर देवास सरपंच श्री लालराम वैष्णव , लुलवा सरपंच श्री मोहन जी काठात, श्री नानुराम जी डिया, श्री दूदाराम जी गुर्जर, श्री रामदयाल जी श्री सायर जी गुर्जर आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।