आप बहुत ही अच्छा विचार रखने वाले ,समाज में सर्वोत्तम कार्य के पक्षधर, सबको साथ लेकर चलने वाले ,बड़े ,छोटों सभी के साथ हंसमुख स्वभाव से बात कर मोह लेनेवाले परिवार में अग्रणी होकर बच्चों को आगे कर स्वयं पीछे से पकड़ रखने वाले ,बहुओं को बेटों से बढ़ कर प्यार देने वाले , मां का आशीर्वाद लेकर चलने वाले, पत्नी को लक्ष्मी स्वरूपा समक्षने वाले पीछे पुरे परिवार को छोड़कर, प्रभु श्री शरण हो गये समाजसेवी किशनगोपाल जी क्षवंर का सुन पुरे प्रदेश में शोक कि लहर दौड़ पड़ी।
ईश्वर के आगे नतमस्तक होकर सभी परिवार आपके साथ खड़े हैं।
आज जब हम आपके यहां दाहं संस्कार में शामिल हुए सब के मुंह पर आपके गुणों का आपके व्यवहार कि सराहना हो रही थी।
भगवान आपके परिवार को पहाड़ से दुःख को सहन करने कि ताकत दे।