अजमेर, 8 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत आलोली के शिविर के शिविर में प्रेमचन्द पुत्र नारायण रेगर को नया जॉबकार्ड जारी किया गया। प्रेमचन्द द्वारा बताया गया कि पहले उसका नाम पिता के साथ जॉबकार्ड में था। इसमें 5 व्यस्क श्रमिक होने से जल्द ही 100 दिवस हो जाते थे। परिवार से अलग हो जाने से अब नया जॉबकार्ड बनने से पूरे 100 दिवस कार्य कर पाएगा। उसे रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पडेगा। साथ ही 100 दिवस होने से अन्य लाभ भी प्राप्त हो सकेंगे।