किया जा रहा है राज्य सरकार के प्रचार साहित्य का वितरण।
अजमेर, 12 नवम्बर। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवा कर राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग संचालित अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में सरकार द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य का भी वितरण किया जा रहा है। इस प्रचार साहित्य से आमजन को जहां सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी वहीं सरकार द्वारा करवाए जा रहे कार्यों के बारे में भी पूर्ण जानकारी मिलती है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक भानुप्रताप सिंह गुर्जर ने बताया कि जिले में संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान में जिले के सभी शिविर प्रभारियों के माध्यम से राज्य सरकार के प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान में आयोजित शिविरों में प्रचार साहित्य का वितरण कर शिविरों में आने वाले व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य राजस्थान सूजस, जन घोषणा पत्र व फ्लेगशिप योजनाओं के फोल्डर शामिल है। प्रचार साहित्य में उपलब्ध सामग्री में राज्य सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि अभियान के दौरान संचालित शिविरों में जाकर राज्य सरकार के प्रचार साहित्य को जरूर प्राप्त करे।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आमजन को लाभान्वित करवाने के लिए सूचना एवं जन संपर्क के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रोंं में राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैशिप योजनाओं के हॉर्डिंग्स-फ्लैक्स व सेल्फी पोईन्ट भी उपलब्ध करवाए गए हैं। शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं में लाभान्वितों की मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने का भी अवसर मिलता है। वहीं सरकार द्वारा संचालित फ्लैशिप योजनाओं के बारे में होर्डिग्स के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।