दो विकलांगों को मिली साईकिल।
अजमेर, 2 दिसम्बर। ग्राम पंचायत रूपनगढ़ में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियन के दौरान निःशक्त मंथरा पुत्री भागचन्द व रामजीलाल पुत्र भागचन्द निवासी बोचलियों की ढाणी ग्राम पंचायत रूपनगढ़ ने शिविर प्रभारी भंवर लाल जनागल के समक्ष उपस्थित होकर अपनी विकलांगता के कारण चल नहीं पाने की समस्या बताई। शिविर प्रभारी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर दोनों विकलांगों को ट्राई-साईकिल देने के लिए निर्देशित किया।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, किशनगढ़ ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों विकलांगों मंथरा एवं रामजीलाल का संयुक्त सहायता अनुदान योजना के तहत निःशक्त जनों को उपकरण देने की योजना के तहत आवेदन करवाया। आवेदनों की कैम्प स्थल पर ही जांच कर दोनों प्रार्थीयों को ट्राई-साईकिल वितरित की गई। मंथरा व रामजीलाल एवं उनके परिवारजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलक गए।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
अजमेर विकास प्राधिकरण के शिविर होंगे आयोजित
अजमेर, 2 दिसम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कच्ची बस्ती नियमन एवं फ्री होल्ड पट्टों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।
अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित कच्ची बस्तियों के निवासियों को लाभान्वित करने के लिए प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जटिया हिल्स, हरिनगर एवं गणेशगढ़ के लिए हिल व्यू स्कूल के सामने जटिया हिल्स में 3 दिसम्बर को कच्ची बस्ती नियमन शिविर आयोजित होगा। राजीव कॉलोनी एवं आंतेड कॉलोनी के लिए 4 दिसम्बर को छतरी योजना में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार फ्री होल्ड पट्टों के लिए 4 दिसम्बर को पंचशील नगर योजना के सिंधु भवन पंचशील, 5 दिसम्बर को हरिभाऊ उपाध्याय मुख्य के सामुदायिक भवन एवं कायड़ के आयुर्वेद भवन में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस
स्कूटी वितरण शुक्रवार को
अजमेर, 2 दिसम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शुक्रवार 3 दिसम्बर को 10 दिव्यांगों को स्कूटी वितरण किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत एवं स्वरोजगार कर रहे 18-29 आयु वर्ग के दिव्यांगजनों को स्कूटी मय रेट्रो फिटमेंट देने की बजट घोषणा की गई थी। जिले में शुक्रवार, 3 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में प्रथम 10 स्वीकृत दिव्यांगजनों को हीरो मोटरकॉर्प की हीरो मेस्ट्रो 110 सीसी स्कूटी का वितरण कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर में प्रातः 10 बजे किया जाएगा।